विस्तार
जनरल रावत ने पत्रकारों से कहा, भारत और चीन के बीच गतिरोध के दौरान नौसेना के पी8आई विमानों को दोकलम में तैनात किया गया था। वहीं, पिछले साल पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर नजर रखने के लिए इन विमानों की तैनाती की गई थी। गौरतलब है कि 16 जून, 2017 में दोकलम में भारतीय सेना द्वारा विवादित क्षेत्र में चीनी सैनिकों को सड़क निर्माण से रोकने के बाद यह गतिरोध शुरू हुआ था। दोनों देशों के राजनयिकों के बीच 10 दौर की वार्ता के बाद 28 अगस्त, 2017 को यह गतिरोध खत्म हो पाया था।
रक्षा विशेषज्ञ कैप्टन (रिटायर्ड) डीके शर्मा के मुताबिक, नौसेना का पी8आई विमान निगरानी के लिए बेहद उपयुक्त है। चाहे समुद्र हो या पहाड़ी क्षेत्र। इस विमान के लाइव स्ट्रीमिंग डाटा के दोकलम में फैसला लेने में काफी मदद मिली थी। पी8आई की तैनाती बड़े संकट में नौसेना और सेना के बीच तालमेल को दर्शाता है।
नौसेना में 2013 में किया गया था शामिल
भारतीय नौसेना में पी8आई विमान को 2013 में शामिल किया गया था और मौजूदा समय में नौसेना के पास ऐसे आठ विमानों का बेड़ा है। 2106 में रक्षा मंत्रालय ने चार अतिरिक्त पी8आई विमान का ऑर्डर दिया था, जो इस साल अप्रैल से मिलने लगेंगे। वहीं, पिछले साल ही सरकार ने छह पी8आईएस विमान की खरीद प्रक्रिया को मंजूरी दी थी।